कानपुर में कथा वाचक शिवाकांत महाराज को उनके फेसबुक अकाउंट पर अज्ञात लोगों ने अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही धमकी दी है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि कथावाचक शिवाकांत महाराज के सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ व्यक्तियों ने आपत्तिजनक और धमकी भरा कमेंट पोस्ट किया था। इसमें पुलिस ने शिवाकांत महाराज से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कान्हा श्याम रेजीडेंसी इंदिरानगर में रहने वाले शिवाकांत महाराज अंतरराष्ट्रीय कथावाचक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का काम कर रहे हैं। शिवाकांत महाराज ने आशंका जाहिर की है कि अराजक तत्व किसी भी वक्त उनपर या उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। वे जब कहीं जाते हैं, तो संदिग्ध गाड़ियां उनका पीछा करती हैं। उन्होंने जान का खतरा बताया है। पर्याप्त सुरक्षा के आभाव की वजह से कहीं भी आना-जाना नहीं हो पा रहा है। जानलेवा हमला होने के डर से परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
कुंठित होकर कुछ अराजक तत्व नहीं चाहते हैं कि भारत सनातन मय हो। ऐसे लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। फेसबुक के माध्यम से सिर कलम करने और कब्र में पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। इसकी सूचना हमने जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों को दे दी है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि मैं 27 दिनों के इंग्लैंड के प्रवास पर था। भारत वापसी के दौरान लोगों ने मुझसे कहा कि देश के कोने-कोने में सनातन धर्म का प्रचार-प्रचार करें। इसी उद्देश्य में हम भारतीय सनातन संस्कृति यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग जुड़ रहे हैं।