देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सैफई स्थित समाधि स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेता पुष्प अर्पित करने पहुंचे। सपा अध्यक्ष ने समाधि स्थल पर पहुंचकर नेताजी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान राम गोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत परिवार व पार्टी नेतागण के साथ भारी संख्या में जनता की उपस्थित भीड़ ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया।
नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सैफई स्थित आवास पर हवन-पूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान सांसद डिम्पल यादव समेत परिवार के सभी सदस्यों ने हवन में आहूति देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नेताजी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि ‘जो बसते हैं दिल में लोगों के, वो जाकर भी कहीं न जाते हैं।’ आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि!
इसी तरह समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया कि समाजवाद के प्रेरणापुंज, न्याय और बराबरी के पक्षधर, हर मजदूर, दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज, जिनके विचारो का प्रकाशपुंज हमेशा हमें आलोकित करता है। ऐसे महान व्यक्तित्व, सरल हृदय और जमीन से सदा जुड़े रहे धरतीपुत्र नेताजी मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। हम हमेशा आपके दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से खाली कराई जमीन पर बनेंगे सस्ते मकान, लखनऊ के डालीबाग में है जमीन