Sambhal News: संभल के हयातनगर थाना पुलिस की गोतस्करों के साथ मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें असमोली थाना क्षेत्र के गांव बिलालपत निवासी गोतस्कर मोबीन पुत्र रमजानी की टांग में गोली लगी है। गोतस्कर की फायरिंग में तैनात सिपाही दीपांशु घायल हो गया है। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे थे।
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा था। इस पर पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को हयातनगर क्षेत्र के गांव ऐंचोली में गोवंशीय पशुओं की हत्या हुई थी। थाना प्रभारी कर्म सिंह पाल ने बताया कि मंगलवार को गांव ऐंचोली में गोवंशीय पशु के अवशेष बरामद हुए थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गोवंशीय पशुओं की हत्या में शामिल आरोपी जंगल में छिपें हैं। इसके बाद पुलिस ने नगला खोकर से सोतीपुरा जाने वाले मार्ग पर आरोपियों को घेर लिया। गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी।
ये भी पढ़े: बरेली में छेड़छाड़ के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, एक हाथ व दोनों पैर कटे, हालत गंभीर
इसमें एक पुलिस का सिपाही घायल हो गया है। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोतस्कर मोबीन की टांग में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य दो साथी मौके से भागने से सफल रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया गोतस्कर अपराधी है। 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गांव ऐंचोली में गोवंशीय पशुओं की हत्या कर मांस लेकर जा रहा था। गांव मदाला निवासी मोबीन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य दो आरोपी साथी मौके से भागने से सफल रहे है।