Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय की ओर से लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत परिषदीय विद्यालयों के 2,09,863 अध्यापकों को टैबलेट दिए जाएगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यूपी सरकार की तरफ से टैबलेट खरीदने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को टैबलेट खरीद के संबंध में निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि यूपी डेस्कों द्वारा जेम पोर्टल के माध्यम से निविदादाताओं का चयन किया गया है। चयनित आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट्स की आपूर्ति जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारी की निगरानी में की जा रही है।
ऐसे में बीएसए को आपूर्ति के वक्त टैबलेट के सीरियल नम्बर/आईएमईआई नंबर की सूची हार्ड एवं सॉफ्टकॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद में बीएसए टैबलेट का रखरखाव और वितरण सुनिश्चित करेंगे। इन टैबलेट के बंटने के बाद यूपी के प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो सकेगी। उत्तर प्रदेश सरकार लगातार क्लासेज को डिजिटल बनाने के लिए काम कर रही है।