Meerut News: उत्तरप्रदेश के मेरठ जनपद में मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में स्थित (SBI) के ATM को काटने वाला अपराधी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जनपद के मेडिकल थाना क्षेत्र में जागृति विहार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के (ATM) को मंगलवार देर रात अपराधी गैस कटर से काट रहे थे। पूरा एटीएम नहीं कटा तो अपराधियों ने अपने उपकरण वही छोड़े और वहां से फरार हो गए। जिसके चलते बुधवार को (ATM) में रुपए डालने वाली कंपनी, फाइनेंसर सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम के मैनेजर संजय सिंह चंदेल ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की देर रात पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक कि एटीएम काटने वाले अपराधी जागृति विहार एक्सटेंशन में हैं। इस पर तत्काल पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कारवाई के दौरान फायरिंग में एक अपराधी के पैर में गोली लगी, गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान प्रकाश थापा निवासी तिलोतामा पांच कस्बा बुटवल जिला रुपनदही अंचल लुंबिनी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी समीर पौडेल को भी गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के गेट फांदने वाले मामले पर बोले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, कहा- ‘सपा को अराजकता और गुंडई पसंद’
घायल अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले में (SP) सिटी पीयूष सिंह ने बताया है कि, पुलिस ने (ATM) काटने वाले नेपाली गैंग के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नेपाली गैंग के यह अपराधी बैंकेज रेस्टोरेंट में काम करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
आम तौर पर नेपाली नागरिक भारत में आजीविका के लिए आते हैं और आपराधिक गतिविधियां नहीं करते, लेकिन यह प्रकरण बताता है कि प्रदेश के प्रवासी नेपालियों में आपराधिक प्रवृत्ति पनप रही है, जिसे समय रहते नियंत्रित किया जाना आवश्यक है।