Bahraich Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें गोंडा-बहराइच हाइवे पर मलावा गांव की झाड़ियों में अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए। वहां के ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। शव की सूचना मिलने पर (SP) और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
यह पूरा मामला गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मलावा के पास का है। सरयू नहर की शाखा के सामने काफी झाड़ियां हैं, बृहस्पतिवार को क्षेत्र के लोग उधर से आवागमन कर रहे थे। आवागमन के दौरान कुछ लोगों ने एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा देखा। इस पर लोगों में हड़कंप मच गया। पयागपुर थाने में घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के शव मिलने की सूचना थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए मौके पहुंची । पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि, जल्द से जल्द इस पूरे मामले की जांच कर महिला की पहचान की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कि इस मामले के जो भी दोषी है उनका जल्द से जल्द पता लगाया जाए।
यह भी पढ़ें-मेरठ: पनीर कारोबारी के अपहरण मामले में पुलिस का खुलासा, ‘भाभी आबतारा और बहनोई आदिल की थी भूमिका’
थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी के अनुसार महिला की उम्र 25 वर्ष के आसपास बताई गई है। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। महिला की पहचान और पूरे मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम निरंतर कार्य कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और हत्यारों ने शव यहां लाकर फेक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।