Kanpur: प्रदेश के कानपुर जनपद अंतर्गत सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर मंडी के पास गुरुवार को एयरफोर्स की गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। इस दौरान आगे पीछे चल रहे पांच वाहन आपस में भिड़ गये। इस सड़क हादसे में तीन लोगों घायल हुए है। हालांकि हादसे के बाद लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। साथ ही पुलिस द्वारा बाध्य आवागमन को शुचारू किया गया।
सचेंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश ने बताया कि गुरूवार सुबह चकरपुर मंडी के पास में एयरफोर्स की गाड़ी ने कार में टक्कर मार दी। इससे आगे-पीछे चल रही पांच गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में तीन एयरफोर्स कर्मी सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए तीन एयरफोर्स कर्मियों सहित दो अन्य लोगों का वही के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दे कि हादसे में एयरफोर्स की दो गाड़ियां, जिसमें एक डी.सी.एम. और एक बस इलाहाबाद से सहारनपुर जा रही थी। अचानक चकरपुर मंडी के पास एयरफोर्स की डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार के आगे चल रही दो कारों की आपस मे भिड़ंत हो गई।
यह भी पढ़ें- Murder: गोंडा बहराइच मार्ग पर अज्ञात महिला का मिला शव, जताई जा रही हत्या की आशंका
वहीं डीसीएम के पीछे चल रही एयरफोर्स की बस के पीछे आ रही बाइक लोडर समेत कईं गाड़ियों की आपस मे टक्कर हो गई। गाड़ियों में एयरफोर्स की एक बस व एक डीसीएम शामिल है। इस सड़क हादसे में तीन एयरफोर्स के जवानों को चोटें आई हैं। साथ ही एक बाइक सवार व लोडर चालक को मामूली चोट आयी है।
कुल मिलाकर इस घटना में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन ये जरूर साबित हो गया कि लोग राज्य मार्गों पर कितने बेतरतीब तरीके से वाहन चलाते हैं। जिससे उनकी स्वयं की सुरक्षा तो खतरे में होती ही है साथ ही दूसरों के लिए भी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं।