ICC World Cup 2023 IND vs PAK: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में आज भारतीय टीम की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। वनडे विश्व कप के इतिहास में आज तक भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को अहमदाबाद में भी बरकरार रखना चाहेगी। भारत ने अब तक टूर्नामेंट में खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। जहां पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद दूसरे मैच में रोहित की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को आसानी से हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन का लक्ष्य चेज करते हुए जीत दर्ज की थी।
IND vs PAK मैच की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 16 और रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 13 मुकाबले जीते हैं। वहीं विश्व कप का पहला मुकाबला भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन का स्कोर बनाया था। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने आसानी से रन बनाते हुए 36.2 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऐसे में बाद में बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा और मैच में जीत दर्ज कर सकती है। हालांकि इस मैच में कांटे की टक्कर होगी और जीत की संभावना भारत की ज्यादा है। भारतीय टीम अपने घर पर खेल रही है तो ऐसे में होम एडवांटेज का भी फायदा मिलेगा।
IND vs PAK संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रऊफ।