उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में एक लड़की की आपत्तिजनक फोटो बनाकर उसकी बड़ी बहन के मोबाइल पर व्हाट्सएप कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने बताया की (Sonbhadra) राबर्ट्सगंज कोतवाली में 11 अक्टूबर को पन्नूगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया की एक युवक हमारी छोटी बेटी को फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से परेशान कर रहा है। छोटी बेटी द्वारा जवाब न देने पर वह उसकी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर हमारी बड़ी बेटी को व्हाट्सएप पर पोस्ट किया है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है।
राबर्ट्सगंज (Sonbhadra) कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हर्ष नगर निवासी 23 वर्षीय साहिल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
शाहजहांपुर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मदनापुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप टेन बदमाश को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है। इस बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल ने शनिवार को बताया कि एसओजी और थाना मदनापुर पुलिस ने शुक्रवार की आधी रात को ग्राम चाहरपुर निवासी 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश झण्डू उर्फ राजेश को अवैध हथियार के साथ बरीखास नहर पटरी से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि बदमाश काफी समय से सपरिवार सहित लापता था। न्यायालय में हाजिर न होने पर अपर जिला एंवम सत्र न्यायालय तथा एसीजीएम तृतीय की अदालत द्वारा उसके विरुद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ था। उसके साथ ही एसीजीएम तृतीय की न्यायालय ने एक मामले में कुर्की के आदेश भी दिए थे।
ये भी पढ़ें : औरैया में दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर छीनकर भागने वाला बदमाश सादिल गिरफ्तार