हमास-इज़रायल युद्ध के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत आज रविवार की सुबह चौथी फ्लाइट नई दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट से 274 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी हुई है। इससे पहले शनिवार को इज़रायल से 197 भारतीय नागरिकों का दल विशेष उड़ान से भारत के लिए रवाना हुआ था।
ये भी पढ़ें- Lucknow News: इस्राइल-फलस्तीन को लेकर सीएम योगी सख्त, भारत सरकार के विचारों के विपरीत जाने पर कार्रवाई के निर्देश
दरअसल केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों की वतन वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष उड़ानें 12 अक्टूबर से शुरू की हैं। फिलिस्तीन के कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास के इज़रायल के शहरों पर किए गए भीषण हवाई हमलों के बाद तनाव पैदा हो गया है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर चौथी फ्लाइट के नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की खुशखबरी साझा की है।
इज़रायल से पहली विशेष उड़ान गुरुवार को 212 लोगों को लेकर भारत के लिए रवाना हुई थी। 235 भारतीय नागरिकों के दूसरे दल ने शुक्रवार देर रात उड़ान भरी थी। ये सभी भारतीय नागरिक स्वदेश पहुंच चुके हैं। इज़रायल में नर्स, छात्र, आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी समेत करीब 18,000 भारतीय नागरिक रहते हैं। 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास आतंकवादियों के इज़रायल पर हुए हमले के बाद भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया गया है।
हमास ने 7 अक्टूबर को किया था इज़रायल पर हमला
7 अक्टूबर को फिलिस्तीन आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से इज़रायल पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी। हमास ने हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इसे इज़रायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया था। हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे। इतना ही नहीं, हमास ने इज़रायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा भी किया था। हमास और इज़रायल के बीच युद्ध में दोनों ओर के सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है, इनमें 724 बच्चे शामिल हैं।