उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर जयसिंहपुर कोतवाली के रामनाथपुर के पास एक तेज रफ्तार कार आग का गोला बन गई। UPEIDA द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार में गोवंश से टकराने के बाद आग लगी। जिस पर काबू पा लिया गया है। कार पर सवार दो बच्चों को चोटें आई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार भेजा गया।
सुल्तानपुर की कोतवाली जयसिंहपुर के रामनाथपुर के पास बीती रात जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले 37 वर्षीय महफूज अहमद 33 वर्षीय पत्नी सायरा बानो और 2 वर्षीय पुत्र व 8 माह की पुत्री शहनाज के साथ लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। महफूज स्वयं ही कार (UP 62 BL 4546) ड्राइव कर रहे थे। जब वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) पर किमी 136 पर जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत रामनाथपुर के पास पहुंचे तब उनकी कार गाय से टकरा गई। गाड़ी स्पीड में थी जिससे शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई।
बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया CHC
कार में आग लगते ही महफूज व उनकी पत्नी सायरा बच्चों को लेकर बाहर कूदी जिससे उनकी जान तो बच गई। लेकिन बच्चों को चोटें आ गई हैं। सूचना पाते ही यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची। पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया गया। फिर क्रेन से कार को किनारे कर आवागमन चालू कराया गया। यूपीडा द्वारा एम्बुलेंस बुलाकर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
हत्या की गलत सूचना देने वाला हिरासत मे
वहीं, उत्तर प्रदेश के जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की बीती देर रात हत्या की फर्जी सूचना पर पुलिस हलकान रही। शनिवार की बीती रात एक युवक द्वारा हत्या की सूचना दी गई। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ पहुंची और उस लाश की तलाश में 2 घंटे तक घूमती रही जो हकीकत में थी ही नहीं। युवक की फर्जी सूचना पर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी समेत पुलिस वाले खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाते रहे, लेकिन पुलिस को एक भी सबूत हाथ नहीं लगे। करीब दो घंटे तक पुलिस हलकान रही फिर बाद में युवक (कल्लू) को हिरासत में लिया गया,जिसने यह फर्जी सूचना इलाके में फैलाई थी।
CO ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए पुलिस को खेत पर लड़की की गर्दन काटने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई सबूत नहीं मिले। जांच पड़ताल के बाद सूचना फर्जी पाई गई। फर्जी सूचना देने वाले शख्स को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन अजय’: इज़रायल से 274 भारतीयों को लेकर चौथी फ्लाइट पहुंची नई दिल्ली