Lucknow News: लखनऊ में जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर सपा के पूर्व विधायक समेत 22 लोगों के खिलाफ चिनहट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। समाजवादी पार्टी से बक्शी का तालाब से पूर्व विधायक रहे राजेंद्र यादव, लखनऊ पूर्व सीट से पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी रहे रमेश श्रीवास्तव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व कांग्रेस नेता रमेश श्रीवास्तव हाल में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं।
चिनहट पुलिस ने बताया कि कूटरचित दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर ज़मीन का बैनामा कराया गया है। इन सभी 22 लोगों पर लखनऊ- अयोध्या हाईवे पर बेशकीमती ज़मीन पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप है। इनके साथ इस फर्जीवाड़े में मदद करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। चिनहट निवासी सुरेंद्र कुमार बजराय ने मुकदमा दर्ज कराया है। इन सभी थाने में धारा 406, 420, 467, 468, 471, 447 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, जानार्दन सिंह, शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, अजय कुमार चौबे, सुनील कुमार चौबे, सौरभ कुमार वर्मा, मुस्तकीम सिद्दीकी, साजिदा सिद्दीकी, एजाज अहमद खान, योगेश मिश्रा, अरविन्द कुमार कुशवाहा, बिलाल खान, हेमंत कुमार कुशवाहा, मो अनवर हुसैन, विजय कुमार वर्मा, भल्लू मिया, मो शफीक और अनिरुद्ध कुमार मिश्रा के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज किया है।