Gaziabad News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ पर शुरू होने
वाली देश की पहली रैपिड रेल (रैपिडएक्स) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 सितम्बर को कर
सकते हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व त्यौहारों को लेकर गाजियाबाद में अभी से धारा 144 लागू कर दी गयी
है।
अपर पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार ने सोमवार को इस सम्बंध में एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 अक्टूबर को रैपिड
रेल के उद्घाटन के संभावित कार्यक्रम को देखते
हुए ऐसा किया गया है।
महानवमी, दशहरा, दीपावली , छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा
और गुरु नानक जयंती जैसे त्योहारों के मध्य 15
अक्टूबर से 30 नवंबर तक शहर में धारा-144 लागू कर दी गई
है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बिना अनुमति के कोई भी
व्यक्ति धरना प्रदर्शन अथवा जुलूस का आयोजन नहीं करेगा।
आदेश ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के इस सम्भावित कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस
दौरान शहर में 5000 सुरक्षाकर्मी को
तैनात किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- मेरठ: साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी (SPG) के घेरे
में होंगे। इसके बाद (NSG), पुलिस व (PSC) के जवानों को पीएम मोदी के सुरक्षा
घेरे में लगाया गया है। बाहर से 50 (ACP) व (CO) को भी गाजियाबाद भेजा जाएगा। साथ ही 10 खोजी कुत्ते, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ (ATS), (STF) और (IB) के अधिकारियों को भी सुरक्षा में लगाया
जाएगा।
आपको बता दे कि, रैपिडएक्स ट्रेन एक भारतीय इलेक्ट्रिक मल्टीपल
यूनिट ट्रेन है, जिसे विशेष रूप से क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सेवाओं के लिए बनाया
गया है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ (RRTS) कॉरिडोर के पहले चरण में बहुत
जल्द रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम का परिचालन शुरू होने की संभावना है।
पहले चरण में
17
किलोमीटर
लंबे प्राथमिक खंड पर लोग रैपिड मेट्रो सेवा का बलाभ उठा पायेगें।
देश की
अति आधुनिक हाई स्पीड, हाई-फ्रीक्वेंसी
रैपिडएक्स ट्रेनों के संचालन के साथ ही यात्रियों को कई सुविधाएं देने की तैयारियां भी चल रहीं
हैं।