Sonbhadra News: सोनभद्र पुलिस ने भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रेम मोहन उर्फ डॉक्टर की हत्या मामले के पत्नी और प्रेमी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्नी बिंदु खरवार और प्रेमी शमशाद अली ने प्रेम मोहन को रास्ते से हटाने के लिए सोते समय हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुएं से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मोटर साइकिल और तीनों मोबाइल फोन बरामद कर लिए है।
पुलिस लाइन में एसपी डॉ यशवीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्तूबर की शाम जुगैल निवासी प्रेम मोहन का शव जंगल में तुर्रा पहाड़ी पर मिला था। उसके शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। पिता रामसनेही खरवार की तहरीर पर केस दर्ज कर सीओ चारू द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की थी। इस मामले में शक के आधार पर पत्नी बिंदू खरवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।
तब खुलासा हुआ कि बिंदू का शमशाद अली से प्रेम संबंध था। इसकी पति प्रेम मोहन को भनक लग गई थी। लिहाजा पति को रास्ते से हटाने के लिए बिंदू ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके बाद आठ अक्तूबर की रात दोनों ने सोते समय कुल्हाड़ी से प्रेम मोहन की हत्या कर दी थी। जिसके बाद शव को बोरे में भरकर बाइक से 8 किलोमीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया।
इसके बाद कुल्हाड़ी को कुएं में डाल दिया और घर को पानी से धुल दिया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बाइक और कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। प्रेम और बिंदू को दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा आठ साल का है, जबकि दूसरे की उम्र छह साल है। पिता की हत्या के बाद से बच्चे परेशान है।
पिता प्रेम मोहन की हत्या में मां के जेल जाने के बाद दादा रामसनेही पर उनकी परवरिश का जिम्मा आ गया है। रविवार को गांव पहुंचे राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड और भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि बच्चों की परवरिश में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।