पाकिस्तान की सीमा से सटे पुंछ जिले में दहशत का माहौल है। यहाँ बीते रविवार को कुछ घरों पर धमकी भरे पोस्टर चिपके मिले। अब ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुंछ जिले का देगवार सेक्टर पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। शनिवार शाम लोग अपने घरों के बाहर लगे पोस्टर देखकर भयभीत हो गए। ये पोस्टर उर्दू में लिखे हुए थे। इसपर लिखा है कि “तमाम हिंदू और सरदार बिरादरी को आगाह किया जाता है कि जल्द से जल्द इस इलाके को छोड़ दो। वरना इसकी आपको भारी कीमत भरनी होगी।”
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जनपद में हिंदू और सिख परिवारों को घर छोड़ने की धमकी दी गई है। कई हिन्दू और सिखों के घरों पर पोस्टर चिपकाए गए और घरों को खाली कर देने की धमकी दी गई है। ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की बात कही गई है। इस घटना से लोग डरे सहमे हुए हैं।
लोगों ने पुलिस और सेना से धमकी देने वाले देश-विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें, पुंछ का देगवार सेक्टर पाकिस्तान सीमा से सटा हुआ है। जानकारी मिलने पर मौके पर पुंछ पुलिस स्टेशन के SSO दीपक पठानिया सुरक्षाबलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरपंच की मौजूदगी में पोस्टर जब्त कराए। एक पोस्टर एडवोकेट महिंदर पियासा के घर गीता भवन के मेन गेट पर चिपकाया गया था। दूसरा पोस्टर और तीसरा सुजान सिंह के लॉन से बरामद किया गया।
ये भी पढ़ें: Kanpur में अखिलेश के स्वागत के लिए सपा विधायक और नगर अध्यक्ष भिड़े, समर्थकों में मारपीट