Jaipur News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों
में अध्ययन कर रहे, विद्यार्थियों से शिक्षा,
समाज,
समसामयिक विषयों, पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर सुझाव
आमंत्रित किए हैं।
छात्र उपर्युक्त
उल्लेखित विषयों पर अपने सुझाव विद्यार्थी परिषद के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि
सोशल मीडिया प्लेटफर्म पर उपलब्ध
गूगल फॉर्म द्वारा विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल को
मेल पर भेज सकते हैं।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा
ने बताया कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, देश-भर के
विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रों से प्राप्त सुझावों के आधार पर प्रस्ताव
तैयारी करेगी।
इन प्रस्तावों को अभाविप के दिल्ली में आगामी 30 नवंबर से 3 दिसंबर के मध्य
आयोजित हो रहे, राष्ट्रीय अधिवेशन में आए विद्यार्थियों के बीच चर्चा के
उपरांत पारित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya: मिशन शक्ति से महिलाओं में जागृत हुई आत्म सुरक्षा की भावना, महिला अपराधों में आई कमी
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा
ने कहा कि देशभर के विद्यार्थियों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलग-अलग
विषयों पर अभाविप के प्रस्तावों निमित्त अपने मत व सुझाव देने का आह्वान करती है।
शिक्षा, समाज, राष्ट्र व
पर्यावरण से जुड़े विषय निरंतर परिवर्तनशील हैं। इन परिवर्तनशील विषयों पर भारतीय युवाओं की समझ को देश की नीतियों में उचित
स्थान मिलना चाहिए। विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सवी अधिवेशन में छात्रों से
प्राप्त सुझावों पर चर्चा के उपरांत आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि, अखिल भारतीय
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशनों तथा राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद बैठकों
में शिक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा के उपरांत प्रस्ताव पारित करना है।
उन
पारित प्रस्तावों के बिंदुओं पर विद्यार्थी परिषद की पूरे देश भर में विस्तारित
इकाइयों द्वारा विद्यार्थी-युवाओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक परिवर्तन लाने की
दिशा में प्रयास किए जाते हैं।
बता दे कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन स्थापना काल से ही छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता आया है। साथ ही देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व भी किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार बार ध्यान दिलाया है।