नई दिल्ली- तीन दिन तक लगातार गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने आज बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार का अंत किया। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। दिन के कारोबार के दौरान कई बार बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार के दौरान एनर्जी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती नजर आई। इसी के साथ मेटल और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। सबसे अधिक 1 प्रतिशत की तेजी आज पावर इंडेक्स में दर्ज की गई। इसके अलावा मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस तथा पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 प्रतिशत तक की तेजी के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ।
इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया। बाजार में आज की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में डेढ़ लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 323.81 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 322.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज करीब 1.56 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया। आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,825 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,184 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,506 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 135 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए।
एनएसई में आज 2,095 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,301 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में और 794 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त के साथ और 8 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 391.22 अंक की मजबूती के साथ 66,558.15 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटे में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ये सूचकांक आगे बढ़ता रहा, लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इस सूचकांक ने 66,309.18 अंक तक गोता लगा दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से सेंसेक्स 261.16 अंक की तेजी के साथ 66,428.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 111.45 अंक की बढ़त के साथ 19,843.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें- कैट को इस शादी सीजन में 4.25 लाख करोड़ रुपये के व्यवसाय का अनुमान
दिन के पहले सत्र में मामूली उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद दोपहर 2 बजे के करीब बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक लुढ़क कर 19,775.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इस सूचकांक ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली। आखिरी वक्त में हुई लिवाली के सपोर्ट से निफ्टी 79.75 अंक की मजबूती के साथ 19,811.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 2.15 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.02 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.98 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.86 प्रतिशत और कोल इंडिया 1.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर टाटा मोटर्स 1.58 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 1.15 प्रतिशत, यूपीएल 0.96 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.72 प्रतिशत और टीसीएस 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
Bull Returns In Stock Market After Weakness