Agra-Lucknow Expressway: कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात ओवरटेक करते वक्त ट्रक ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिस हादसे में गोमतीनगर विशेषखंड निवासी कार में सवार एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि कार सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस छात्रा की मौत हुई उसका बुधवार को जन्मदिन था। अभी तक ट्रक का पता नहीं चल सका है।
गोमतीनगर के विशेषखंड निवासी राजेश कुमार मिश्रा बाराबंकी में वन रक्षक पद पर कार्यरत हैं। उनके मुताबिक बेटी निकिता मिश्रा (13) मां शांति के साथ कार से शनिवार को वृंदावन दर्शन करने गई थीं। उनके साथ पड़ोस में रहने वाली संगीता, ननद, शानू और अभिषेक भी गए थे। सोमवार को वृंदावन दर्शन के बाद वापस लखनऊ लौट रहे थे। जब एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के तालग्राम रनवा गांव के पास पहुंचे थे तो उसी दौरान एक ट्रक कार को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान अचानक से ट्रक अनियंत्रित हो गया और कार में दाहिने तरफ से टक्कर मार दी। जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा करके पलट गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। निकिता की हालत गंभीर होने की वजह से केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया। जिसकी लखनऊ लाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। राजेश के परिवार में पत्नी शांति, बेटा अभय और निकिता थे। राजेश ने बताया कि 18 अक्तूबर को निकिता का जन्मदिन था। जन्मदिन से पहले दर्शन कर वह लौट रही थी। लेकिन, क्या पता था कि जन्मदिन के ठीक एक दिन पहले बेटी की अर्थी उठेगी। वह हमेशा अपने जन्मदिन को लेकर बहुत उत्साहित रहती थी।