मेरठ- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) संगठन में तूफान मचा हुआ है। मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत तीन नेताओं को पार्टी से निकालने के बाद मंगलवार को बसपा के मेरठ जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को पद से हटा दिया गया। उनकी जगह जयपाल सिंह को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में अकेले उतरने की बात कह रही बसपा में इस समय खलबली मची हुई है।
सोमवार को बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम समेत तीन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया था। प्रशांत गौतम ने पलट वार करते हुए मोहित आनंद पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिलाध्यक्ष की करतूतों को प्रशांत गौतम ने पार्टी आलाकमान को बताने की बात कही थी। इसके बाद मंगलवार को बसपा में फिर से बड़ा धमाका हो गया। आपसी गुटबाजी के चलते पार्टी नेताओं में खींचातानी मचने पर बसपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ के जिलाध्यक्ष मोहित आनंद को ही पद से हटा दिया।
बताया जाता है कि जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर लगातार पार्टी आलाकमान से शिकायत की जा रही थी। उन्हीं शिकायतों को लेकर जिलाध्यक्ष को हटाने की बात कही जा रही है। अब बसपा ने पाल समाज के जयपाल सिंह को मेरठ का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। लंबे समय बाद बसपा में गैर दलित को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मोहित आनंद को बागपत जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बसपा ने मेरठ-सहारनपुर-मुरादाबाद मंडल के कॉर्डिनेटर राजकुमार गौतम से भी मेरठ मंडल का प्रभार वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें- Kanpur में अखिलेश के स्वागत के लिए सपा विधायक और नगर अध्यक्ष भिड़े, समर्थकों में मारपीट
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में बहुमत से सरकार बनाने वाली बहुजन समाज पार्टी 2012 में सत्ता से बाहर हो गई साल 2017 में बसपा को मात्र 19 सीटें मिलीं जबकि 2022 में यह संख्या 3 पर सिमट गई। अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में इतनी उथल पुथल साफ संकेत दे रही है कि आने वाला समय बसपा के लिए अच्छा नहीं होने वाला।
District President removed from post in BSP