(Rawalpindi) रावलपिंडी- पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) कंगाली की कगार पर है। हाल यह है कि ईंधन के लिए भी उसके पास पैसे नहीं हैं। वह बकाया राशि का भुगतान भी नहीं कर पा रही है। पिछले 24 घंटे से वह उड़ानों का ठीक से संचालन नहींं कर पा रही। घाटे में चल रही पीआईए को बुधवार को 16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका भी बढ़ गई है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पी.आई.ए. को मंगलवार को भी 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। रिपोर्ट्स में पीआईए के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि दैनिक आधार पर और परिचालन कारणों से पीआईए (PIA) विमानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति के कारण उड़ानें रद्द कर दी गईं। कुछ उड़ानों के प्रस्थान को पुनर्निर्धारित किया गया है। घरेलू उड़ानों के अलावा रद्द की गई कुछ उड़ानें दुबई, मस्कट, शारजाह, अबू धाबी और कुवैत के लिए उड़ान भरने वाली थीं। पीआईए ने दावा किया कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया।
यह भी पढ़ें- ISRAEL-HAMAS WAR- गाजा के अस्पताल में हमला, सैकड़ों लोगों की मौत, मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले काफी समय से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यहां तक कि आम जनता को रोटी भी मयस्सर नहीं। पाकिस्तान में खाने पीने की चीज़ों की कीमतें आसमान छू रही हैं। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया हर दिन नए निचले स्तर पर जा रहा है। पेट्रोल डीजल की कीमतें 3 गुनी से भी ज्यादा हो गई हैं। महंगाई रोज़ नए रिकॉर्ड बना रही है और जनता त्राहि त्राहि कर रही है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होने से देश में नया संकट उत्पन्न हो रहा है।
PIA canceled 24 flights, crisis deepened