Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर
जनपद अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस और (STF) टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्टरी का
भंडाफोड़ कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से
भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्धनिर्मित शस्त्र और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार
को बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस और (STF) टीम लखनऊ
ने पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें:- हिंदुत्व के ऊपर आक्रमण को रोकने का पहला प्रयत्न शिवाजी ने किया: अनिल ओक
मंगलवार को गभड़िया रोड के पास बहादुरपुर से
किराये के एक मकान से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इसमें ऐनुल
उर्फ रईस अंसारी, पवनीश उर्फ पवनेश कुमार पांडेय, स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू और
गयासुद्दीन को मोहल्ला नवाबगंज नई बस्ती बहादुरपुर रोड गभड़िया से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपित प्रतापगढ़ निवासी ऐनुल उर्फ रईस अंसारी, पवनीश उर्फ पवनेश
कुमार पांडेय निवासी प्रयागराज, स्वालहीन अंसारी उर्फ बबलू (प्रतापगढ़), गयासुद्दीन पुत्र
इरफान (प्रतापगढ़) के निवासी हैं।
पुलिस ने उनके पास से नौ 315
बोर,
2-03 जिंदा कारतूस 315 बोर, तमन्चा, अर्द्ध निर्मित 46 तमन्चे 315 बोर और अन्य समान बरामद किए हैं। आपको बता दे कि, पुलिस द्वारा अपराध को खत्म करने वा अपराधियों को पकड़ने के लिए निरंतर अभियान चलाये जा रहें है।