देश की पहली रीजनल रैपिड रेल का किराया बुधवार को घोषित कर दिया गया। फर्स्ट फेज में ये ट्रेन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक चलेगी। 17 किलोमीटर की इस दूरी के 50 रुपए वसूले जाएंगे। इस प्रकार एक यात्री को ये किराया 2.94 रुपए प्रति किलोमीटर पड़ेगा। वहीं प्रीमियम कोच में सफर करने पर यही किराया दोगुना हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- बसपा के फागू सिंह चौहान सुभासपा में शामिल, मऊ में ली पार्टी की सदस्यता
NCRTC प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, रैपिड रेल का शुभारंभ 20 अक्टूबर को हो जाएगा, लेकिन ये यात्रियों के लिए 21 अक्टूबर से उपलब्ध रहेगी। इसके संचालन का समय सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा। 90 सेंटीमीटर ऊंचाई तक वाले बच्चों का कोई किराया नहीं लगेगा। साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर चार-चार व गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर दो-दो टिकट वेंडिंग मशीनें रखी गई हैं, जो चालू कर दी गई हैं। उनमें किराया, नेवीगेशन से लेकर तमाम चीजें अपलोड कर दी गई हैं। यात्री अपने साथ अधिकतम 25 किलो सामान मुफ्त ले जा सकते हैं।
20 अक्टूबर 2023 को पीएम मोदी 82 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। पहले चरण में लोग गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक यानी 17 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। दरअसल, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली, गाजियाबाद से होते हुए मेरठ तक बन रहा है। आरआरटीएस के इस खंड को रैपिडेक्स नाम दिया गया है। इस रैपिड रेल के कॉरिडोर का सबसे छोटा रूट 2 से 5 किमी का है और अधिकतम स्लैब 60 किलोमीटर अधिक का होगा। रैपिडेक्स का उद्घाटन करने गाजियाबद आ रहे पीएम मोदी रैपिड रेल का पहला टिकट खरीदेंगे।
रैपिड रेल ट्रंजिट सिस्टम का यह प्रोजेक्ट दिल्ली से मेरठ तक बन रहा है। इसकी कुल लंबाई 82 किलोमीटर है। पहला फेज गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबा है। ये फेज पूरी तरह से तैयार है, इसी का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों 20 अक्टूबर को होना है।