Lucknow
News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में
डेंगू व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। वहीं डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार के चलते इस समय सरकारी
अस्पतालों के बेड मरीजों से भरे चल रहें हैं।
चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों
में प्लेटलेट्स बहुत कम पाई जा रही है, लेकिन डेंगू जांच के बाद रिपोर्ट
निगेटिव आती है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बावजूद डेंगू का
प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हाल के दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
विगत कुछ दिनों में मुरादाबाद,
कानपुर नगर,
लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा चल रहा है। लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में चार सौ से अधिक मरीज भर्ती हैं। लखनऊ में प्रतिदिन डेंगू के करीब तीन दर्जन मरीज आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- सैन्य प्रमुखों के साथ चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विश्वभर में जारी संघर्षों पर जताई चिंता
पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ
में डेंगू के 36 नए मरीज
मिले हैं।
डेंगू जैसे लक्षण वाले बुखार से इस समय सरकारी
अस्पतालों के बेड और मेडिसिन वार्ड भरे चल हैं। लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में चार सौ
से अधिक मरीज भर्ती हैं।
इन मरीजों में प्लेटलेट्स बहुत कम पाई जा रही है, लेकिन
डेंगू जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आ रहीं है।
बलरामपुर अस्पताल में बुखार के 160 व डेंगू के 16 मरीज भर्ती हैं।
लोकबंधु अस्पताल में बुखार के 77 व डेंगू के 25 मरीज भर्ती हैं।
चिकित्सक नान डेंगू सिन्ड्रोम मानकर इलाज कर
रहे हैं। सिविल में बुखार के 80 व डेंगू के 32 मरीज भर्ती हैं। सिविल अस्पताल के निदेशक डा. नरेन्द्र
अग्रवाल ने बताया कि डेंगू बुखार के कई प्रकार हैं, लेकिन सबकी जांच की सुविधा नहीं है।
चिकित्सकों का कहना है कि,
मौसम में हो रहे अचानक बदलाव के कारण ये सभी बीमारियाँ पनप रही हैं। जिसके कारण डेंगू,
वायरल फीवर के मरीजों मे बढ़ोतरी हो रही है।