मंगलवार की मामूली मजबूती के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त दबाव की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ हुई। दिन के पहले घंटे के दौरान खरीदारी का हल्का जोर बनता हुआ भी नजर आया। लेकिन सुबह 10:30 बजे के बाद से ही बाजार पर बिकवालों का कब्जा हो गया। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी से गिरते चले गए।
ये भी पढ़ें- देश की पहली रैपिड रेल का किराया घोषित, फर्स्ट फेज़ में 20 से 50 रुपए के बीच होगा किराया
जोरदार बिकवाली की वजह से सेंसेक्स 66 हजार अंक के स्तर से नीचे आ गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 19,700 अंक के स्तर से नीचे जाकर आज के कारोबार का अंत किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत और निफ्टी 0.71 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई। चौतरफा बिकवाली के कारण निफ्टी का बैंक इंडेक्स 520.80 में अंक यानी 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, एनर्जी और आईटी सेक्टर के शेयरों में भी जमकर बिकवाली होती रही।
इसके अलावा रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयर भी लगातार दबाव में कारोबार करते रहे। फार्मास्यूटिकल को छोड़ कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज बाजार में आई गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 321.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 323.82 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.39 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।