Auraiya News: औरैया में शादी-विवाह, छठी-छल्ला आदि शुभ कार्यक्रमों में किन्नरों द्वारा नेग लेकर मंगल गीत गाए जाते हैं। अब पुलिस भी किन्नर से न्याय दिलाने के एवज में नेग (घूस) की मांग कर रही है। जिसके बाद पीड़ित किन्नर ने कोतवाली पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक औरैया को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बाबरपुर कस्बे के सिद्धार्थनगर में रहने वाले बबली किन्नर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया वह बुद्ध सिंह पुत्र रामनरेश के मकान में किराए पर रह रही थी। चार माह पूर्व बीमार होने पर उसने मकान मालिक से इलाज के लिए अपने जमा रुपए मांगे। जिसपर मकान मालिक ने उसके साथ मारपीट की और लाखों रूपये व अन्य अन्य सामान हड़प लिया। उसको साथ में घर से निकाल दिया था। तब वह बीमार होने के कारण दूसरी जगह कमरा लेकर किराए पर रहने लगी।
अपने साथ हुई मारपीट के चलते बबली ने मकान मालिक के खिलाफ गत 24 जुलाई को अजीतमल पुलिस से लिखित रूप से शिकायत थी। लेकिन पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर ध्यान नहीं दिया था। बबली द्वारा अपने रुपए, आधार कार्ड और अन्य कागजात, सामान आदि मांगने पर मकान मालिक और उसके परिवार के लोगों द्वारा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। बबली ने 13 अक्टूबर को अजीतमल पुलिस को एक और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शाम करीब 9:00 बजे एक कार से उसके पास कुछ लोगों ने गाली गलौज किया।
उसको साथ ही में जबरन कार में बैठाने का प्रयास भी किया। उसके चिल्लाने पर शोर सुनकर मोहल्ले के लोग आ गए। 14 अक्टूबर को पूर्व मकान मालिक मास्टर उर्फ बुद्ध सिंह ने अपने पुत्र संतोष का अपहरण होने के संबंध में अजीतमल पुलिस को बबली किन्नर और उसके दो अन्य साथी के खिलाफ आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दे दिया। अपने खिलाफ अपहरण का झूठा आरोप होने पर बबली किन्नर ने अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।
जिसके बाद बबली 2 दिन तक कोतवाली के चक्कर लगाती रही और पुलिस कर्मियों से न्याय की भीख मांगती रही, लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। जबकि न्याय के एवज में किन्नरों से पुलिस ने घूस की मांग कर डाली। मंगलवार को बबली किन्नर ने पुलिस अधीक्षक औरैया को प्रार्थना पत्र देकर अपने रुपए, सामान वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। इ