Prayagraj News: UP Board ने 2024 में आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का आंकड़ा जारी कर
दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस साल 5508206
परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए
हैं।
पिछली साल के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की
संख्या में भारी कमी आई है, जिसकी संख्या करीब साढ़े तीन लाख के करीब है।
पिछले वर्ष 2023 की परीक्षा में 5884634 परीक्षार्थी
पंजीकृत हुए थे।
इसके विपरीत कक्षा 9 और 11 को मिलाकर
छात्र-छात्राओं का नामांकन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हुआ है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने शासन के निर्देश पर कक्षा 9 और 11 में हुए पंजीकरण के साथ
कक्षा 10,12 में परीक्षा फार्म
भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित की थी।
यह भी पढ़ें:- UP: सलमान, इमरान, बिलाल ने 3 मासूमों की हत्या कर शव ट्यूबवेल में फेंका था, मिली सजा-ए-मौत
इस अवधि तक हाईस्कूल की परीक्षा के
लिए 2947324 परीक्षार्थियों
ने तथा इंटरमीडिएट के लिए 2560882 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि
कक्षा 9 में 2754337 तथा कक्षा 11 में 2529420 छात्र-छात्राओं ने अग्रिम पंजीकरण कराया है।
इसकी तुलना वर्ष 2023 से करने पर कक्षा
11 में इसकी संख्या बढ़ी है,
जबकि कक्षा 9 में घटी है।
वर्ष 2023 में कक्षा
9 में 2979855 तथा कक्षा 11 में 2258888 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण हुआ था।
बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष
परीक्षार्थियों की संख्या घटने के पीछे वर्ष 2023
की परीक्षा में रही सख्ती का कारण माना जा रहा है। परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी
कराने के साथ स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी रखी गई थी।
सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू
हो गयी है। जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण सहित अन्य तैयारियां शुरू हो
गयी है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपनी तैयारियों पर विशेष
ध्यान दें, जिससे परीक्षा
में उन्हें अच्छे अंक मिल सके।
उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल
परीक्षार्थियों की संख्या 2947324 है। जिसमें 1571686 छात्र एवं 1375638 छात्राएं हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की
संख्या 2660882 है।
जिसमें 1412806 छात्र व 1148076 छात्राएं शामिल हैं।