PM बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद वे राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। इससे पहले तेल अवीब पहुंच कर ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन, इजराइल के साथ खड़ा है। एक दिन पहले ही बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरा पूरा कर वापस लौटे हैं।
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बुधवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरे। यहां उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भयावह आतंकवाद का सामना कर रहे इजराइल के साथ खड़ा है। सुनक के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्र में जारी तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए PM ऋषि सुनक इजराइल के आसपास के कुछ दूसरे देशों की भी यात्रा कर सकते हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल पहुंचे थे। उन्होंने भी PM नेतन्याहू से मुलाकात के बाद हमास के हमले की कड़ी निदा करते हुए कहा कि हमास क्रूर आतंकी संगठन है, जिस तरह हमास ने इजराइल पर हमला किया वो मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हमास, फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता।
इजराइल-हमास युद्ध का आज 13वां दिन है और अबतक करीब 4900 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला गाजा के अस्पताल में किए गए हमले में 500 लोगों की मौत तक पहुंच गया है।
गाजा में भेजी जाएगी मानवीय सहायता, बाइडेन से बातचीत के बाद मिस्र रास्ता देने को तैयार
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि इजराइल व हमास आतंकियों के बीच युद्धग्रस्त क्षेत्र गाजा तक मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए मिस्र सहमत हो गया है। मिस्र मानवीय सहायता भेजने के लिए राफा बार्डर खोलेगा। शुरुआती तौर पर शुक्रवार तक गाजा में मानवीय सहायता के साथ 20 ट्रक भेजे जाने पर सहमति बनी है।
बाइडेन ने इजराइल से विशेष विमान एयरफोर्स वन में सवार होते समय संवाददाताओं से मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि गाजा में मानवीय सहायता शुक्रवार तक शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति सिसी ने गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए राफा बार्डर खोलने की मंजूरी दे दी है। दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र की अपील पर तत्काल काम करने के साथ मध्य पूर्व में स्थिरता बनाए रखने, संघर्ष रोकने और स्थायी शांति के प्रयासों पर सहमत हुए हैं।
ये भी पढ़ें: Operation Ajay; इज़राइल से 18 नेपाली नागरिकों की भारत ने कराई सुरक्षित वापसी, नेपाल ने जताया आभार