टैक्स की हेरा-फेरी मामले में शिकायत के बाद नोएडा के यर्थाथ ग्रुप पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा। यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ग्रुप के नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। आयकर विभाग ने ये कार्रवाई सुबह 5 बजे शुरू की थी, जो अब तक जारी है। इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें- बलिया पुलिस और STF टीम को कामयाबी, एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि आयकर की ये कार्रवाई यथार्थ ग्रुप के नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित अस्पतालों और क्षेत्रीय कार्यालयों पर की जा रही है। आयकर अधिकारी वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान अस्पताल व कार्यालयों में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। हालांकि अस्पताल की इनडोर व आउटडोर में आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। देश के अन्य स्थानों पर भी समूह के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
इसके अलावा इनके रीजनल ऑफिस और एडमिन से जुड़े लोगों के यहां भी छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों और उनको मिले इनपुट के आधार पर यथार्थ ग्रुप के पदाधिकारियों से सवाल जवाब कर रहे हैं। ये रेड दो से तीन दिन तक भी चल सकती है।
दरअसल इनकम टैक्स के अधिकारियों को लगातार टैक्स में हेर-फेर और अनएकाउंटेड ट्रांजेक्शन की शिकायत मिल रही थी। इनकम टैक्स की टीम ने सुबह साढ़े सात बजे से यर्थाथ ग्रुप के नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा कई अन्य ठिकानों पर एक साथ छापा मारना शुरू किया। इसमें आईटी की नोएडा यूनिट की भी मदद ली जा रही है।
बता दें, कि नोएडा का ये दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल का ग्रुप है। इससे पहले मेट्रो और नियो अस्पताल पर भी इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है। इस ग्रुप के अस्पताल नोएडा में सेक्टर-110 के अलावा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी हैं।