Meerut News: भारत के
घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के साथ मिलकर गुरुवार को मेरठ में
ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में शिल्पकारों, बुनकरों और
कारीगरों के वंचित समुदाय को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए देशव्यापी बाजार तक
पहुंचने में सक्षम बनाने पर बल दिया गया।
(NRLM) भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक दीनदयाल
अंत्योदय योजना है।
इस योजना के तहत गुरुवार को विकास भवन सभागार में फ्लिपकार्ट
द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्थानीय कारीगरों एवं
शिल्पकारों को सशक्त और सक्षम बनाने पर जोर दिया गया। जिससे वे
फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस की क्षमता का लाभ लेते हुए अपने ऑनलाइन कारोबार को बढ़ाने
में सक्षम हो सके।
कार्यशाला में स्थानीय कारोबारियों और मेरठ में महिलाओं द्वारा
संचालित (SHG) ने भाग लिया। 2019 में अपनी
लॉन्चिंग के बाद से फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम ने 15 लाख से ज्यादा आजीविकाओं को अपना समर्थन
दिया है।
यह भी पढ़ें:- US प्रेसीडेंट बाइडेन के बाद ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू के साथ चल रही है बैठक
यह पहल स्थानीय कारीगरों और महिलाओं के बीच संचालित उद्यमों
का सहयोग करने में कारगर साबित हुई है। इस पहल ने उन्हें तेजी से बदलते ई-कॉमर्स
मार्केटप्लेस में अपने कारोबार के विकास के लिए नए अवसरों को खोलने में सक्षम
बनाया है।
मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि
शिल्पकारों, ग्रामीण
महिला कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को ई-कॉमर्स का फायदा उठाने के बारे में
जानकारी प्रदान करके हम उनके लिए विकास के नए अवसर सृजित कर सकते हैं।यह स्थानीय
अर्थव्यवस्था के भी व्यापक हित में है।
कार्यशाला के दौरान फ्लिपकार्ट का समर्थन
एवं संसाधन इन कारीगरों एवं शिल्पकारों के लिए सीखने का शानदार अवसर बनकर सामने
आया हैं। हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें जरूरी जानकारी एवं क्षमता मिलेगी, जिससे वे ऑनलाइन
कारोबार की दुनिया में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने में सक्षम होंगे।
इससे
उद्यमिता के सफर को गति मिलेगी।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर
रजनीश कुमार ने कहा कि देशभर के कारीगरों, (MSME), (SHG),
महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों और शिल्पकारों
की आजीविका में सहयोग करने के लिए फ्लिपकार्ट प्रतिबद्ध है।
हम आगे भी देश में (MSME)के लिए व्यापक अवसर सृजित करने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे।
फ्लिपकार्ट समर्थ के माध्यम से हमारा लक्ष्य उन्हें जानकारी, टूल्स और
राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच देना है। जिसकी जरूरत उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने
कारोबार को विस्तार देने के लिए है।
फ्लिपकार्ट समर्थ का लक्ष्य अर्थपूर्ण अवसर सृजित
करना है, जिससे 28 राज्यों के लाखों
कारीगर, बुनकर और सूक्ष्म
उद्यमी सशक्त हो और उन्हें वित्तीय आजादी पाने में मदद मिले। 2019 में अपनी
लॉन्चिंग के बाद से फ्लिपकार्ट समर्थ ने लाखों महत्वाकांक्षी उद्यमियों को देशभर
के बाजार तक पहुंचने में सक्षम बनाया है।
अकेले पिछले साल ही फ्लिपकार्ट समर्थ से
जुड़े सेलर्स की संख्या में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और समर्थ से जुड़े लाभार्थियों का
कारोबार भी 300 प्रतिशत
तक बढ़ा है। ज्यादा से ज्यादा (MSME) को ई-कॉमर्स से जोड़ने की दिशा में फ्लिपकार्ट
का सतत प्रयास भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के अनुरूप हुआ है।
अपने
प्लटफॉर्म के माध्यम से देशभर में स्थानीय विक्रेता समुदाय को अपने 50 करोड़ से ज्यादा
ग्राहकों तक पहुंच देते हुए उनकी आजीविका में बदलाव करना और उनके जीवन स्तर को ऊपर
उठाना फ्लिपकार्ट का लक्ष्य है। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास
अधिकारी नूपुर गोयल आदि उपस्थित रहे।