बलिया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा है कि पांच राज्यों के चुनाव होने पर विपक्षी गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस ने जिन सीटों को देने का वादा किया, उन्हें दे देना चाहिए था। इसके बावजूद बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने के लिए विपक्षी गठबंधन के साथ समाजवादी पार्टी है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- ‘गठबंधन केवल दिल्ली के स्तर पर है, प्रदेश में नहीं’
जिले में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी सेक्युलर पार्टियां विपक्षी गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन को प्रधानमंत्री चेहरा चुनने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने आज़म खान के बेटे अब्दुला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कहा कि वहां निर्णय तो हुआ है, लेकिन इंसाफ नहीं मिला है। इंसाफ कभी न कभी मिलेगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ खड़ी है। उनसे मिलने हम जेल भी जाएंगे।
शिवपाल यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा विपक्ष को झूठे केसों में फंसा कर खत्म कर देना चाहती है। पिछड़ों एवं विशेष रूप से विपक्ष का पूरे प्रदेश में उत्पीड़न चल रहा है। प्रदेश की समस्याओं पर प्रदेश सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दस साल और प्रदेश सरकार के सात साल में बीजेपी ने जो भी वादा किया, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। अब तक जितनी सरकारें रही हैं। उनमें से सबसे बेईमान सरकार भाजपा की है।
राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर शिवपाल यादव ने कहा कि हर व्यक्ति के हृदय में भगवान राम हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं, हर कण-कण में राम हैं।