यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (US) के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को फिलिस्तीन (Palestine) के कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) और रूस (Russia) को लोकतंत्र का दुश्मन बताया। ओवल ऑफिस से राष्ट्र के नाम टेलीविजन संबोधन में उन्होंने कहा कि (Hamas) और रूस (Russia) दोनों लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुले हैं। बाइडन ने यूक्रेन (Ukraine) और इजराइल (Israel) को अमेरिका के हितों के लिए महत्वपूर्ण बताया और दोनों देशों को सहायता देने पर बात की। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
अमेरिका हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं दे सकता – बाईडेन
बाइडन ने अपने बयान में कहा कि हमास (Hamas) और रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मगर दोनों की मंशा एक है। दोनों अपने पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं। बाइडन ने कहा कि अमेरिका महान राष्ट्र के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। अमेरिका हमास जैसे आतंकवादियों और पुतिन जैसे तानाशाहों को जीतने नहीं दे सकता।
बंधक बनाए गए अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं – यूएस प्रेसीडेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा उनके लिए बंधक बनाए गए अमेरिकियों की सुरक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने फिलिस्तीन प्राधिकरण (Palestine Authority) के राष्ट्रपति अब्बास से भी बात की और दोहराया कि अमेरिका फिलिस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है। बाइडन ने इजराइल और यूक्रेन के संदर्भ में ईरान की भूमिका की आलोचना की।
बाइडेन ने हमास के एक समूह और उसके वित्तीय नेटवर्क पर लगाया प्रतिबंध
बता दें मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden) ने इससे पहले इजरायल और हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के बीच आतंकी गुट हमास को तगड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने इजरायल पर हमले को लेकर हमास के 10 सदस्यों के एक समूह और कुछ देशों में फैले उसके वित्तीय नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका ने इजरायल पर हमास के अचानक किए हमले में 1,000 से अधिक लोगों के मारे जाने और उन्हें अगवा किए जाने की प्रतिक्रिया में यह कदम उठाया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट (Blast In Gaza Hospital) के मामले में भी इजरायल को क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि गाजा में अस्पताल पर हमले के साथ मध्य-पूर्व बड़े संकट में घिर गया है।
ये भी पढ़ें: बौद्ध सर्किट में बढ़ेगी जापानी पर्यटकों की संख्या- कार्यकारी उपाध्यक्ष, टोयोटा