Kanpur News: कानपुर में पांडुनगर स्थित जेके मंदिर में मर्यादित वस्त्रों के साथ मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। श्री राधा कृष्ण टेंपल ट्रस्ट की ओर से यह नियम लागू किया गया है। इसमें अब हाफ पैंट, बरमूडा, फटी जींस, स्कर्ट, क्राप टॉप आदि पहनकर आने पर मंदिर प्रांगण में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: शाइस्ता परवीन के बेटों से मिलने आने की सुगबुगाहट, पुलिस हुई अलर्ट
ट्रस्ट प्रबंधन के नरेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर भारतीय संस्कृति और सभ्यता से पहचान करवाने के लिए है। यहां पर भक्त मन की शांति और ईश्वर का पूजन करने आते हैं। ऐसे में उन्हें शालीनता वाले कपड़ों में आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर प्रांगण के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी साफ निर्देश दे दिए गए हैं। यदि कोई फटी जींस, हाफ पैंट या हाफ जींस में आए, तो उन्हें प्रवेश न दिया जाए।
ये भी पढ़े: अब लंदन के वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट में गूंजेगा यूपी का नाम, टूरिज्म एक्सपो में होगी ब्रांडिंग
इसके साथ ही सुबह मंदिर प्रांगण में मॉर्निग वॉक करने आने वाले लोगों को भी हिदायत दी गई है। वह पूरे कपड़े पहनकर ही टहलने के लिए आए, नहीं तो प्रांगण में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह जानकारी पूरे प्रांगण में बैनर और बोर्ड लगाकर लोगों को दी गई है। शहर के पनकी हनुमान मंदिर और परमट आनंदेश्वर मंदिर में पहले से ड्रेस कोड लागू हैं। आनंदेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड निर्देश सावन के दौरान लागू किया गया था। जिसका मंदिर सख्त तरह से पालन करवाया जा रहा है।