आईआईटी कानपुर का सबसे बड़ा और वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘अंतराग्नि’ गुरुवार से शुरू हुआ। ये उत्सव अगले चार दिन यानि 22 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान देशभर के विभिन्न संस्थाओं से छात्र-छात्राएं यहां पहुंचेंगे। ये आईआईटी कानपुर का 58वां वार्षिक उत्सव संस्करण है।
ये भी पढ़ें- IIT कानपुर ने खोजे पूरक रिसेप्टर सक्रियण और सिग्नलिंग के आणविक तंत्र, प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के हैं मुख्य हिस्से
आईआईटी कानपुर में आयोजित होने वाला ‘अंतराग्नि’,, गुरुवार को 58वें संस्करण के साथ धमाकेदार अंदाज़ में शुरू हुआ। अपनी भव्यता और भावना के लिए प्रसिद्ध ये महोत्सव 22 अक्टूबर तक प्रतिभागियों और दर्शकों को समान रूप से मंत्रमुग्ध करेगा। इस वर्ष की थीम, “ग्लिम्प्स ऑफ एम्पीरियन”, प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को दिव्य स्पर्श के साथ रचनात्मकता के सम्मिश्रण और दिव्यता की एक झलक का अनुभव कराने के लिए आमंत्रित करती है। इसका मतलब होता है पहुंच।
इसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई टेक्निकल प्रोग्राम हैं, कई क्विज कांपिटीशन हैं, रोबो वार हैं, कॉमेडी नाइट का भी आयोजन किया जा रहा है। कॉमेडी नाइट के लिए मशहूर हास्य कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। वहीं रॉक नाइट में देश का मशहूर बैंड यहां परफॉर्म करते हुए दिखाई देगा। इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में भी गजब का जोश है।
आईआईटी कानपुर के मीडिया प्रभारी गिरीश पंत ने शुक्रवार को बताया कि महोत्सव की शुरुआत 19 अक्टूबर की रात आउटरीच ऑडिटोरियम में एक आकर्षक उद्घाटन समारोह के साथ हुई। इसने प्रतिभा, रचनात्मकता और संस्कृति के चार दिवसीय उत्सव की शुरुआत को चिह्नित किया। उद्घाटन समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें आईआईटी कानपुर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह में भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक राजीव रावत, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल, आईआईटी कानपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर एस गणेश, डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स (डीओएए), एसोसिएट डीन स्टूडेंट अफेयर्स (एडीएसए), एसोसिएट डीन हॉल अफेयर्स (एडीएचए) और फाइनेंस एंड एनालिटिक्स क्लब (एफएसी) के सदस्य शामिल रहे।