आर्य महिला कालेज परिवार ने किया 251 कन्याओं का पूजन
वाराणसी- (शारदीय नवरात्रि) के महाषष्ठी तिथि पर शुक्रवार को आर्य महिला परिवार ने चेतगंज स्थित आर्य महिला कॉलेज परिसर में कन्या पूजन किया। आर्य महिला परिवार ने 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की 251 कन्याओं का पूजन कर इस धार्मिक महोत्सव में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी , भाजपा महिला काशी क्षेत्र की अध्यक्ष नम्रता चौरसिया,कार्यक्रम संयोजक पूजा दीक्षित, डॉ शशिकांत दीक्षित ने कन्याओं के चरण धोकर उनको तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर नैवैद्य आदि का भोग लगाकर उनकी पूजा अर्चना की और आरती करने के साथ उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें- पत्रकारिता व्यवसाय नहीं लोकोपयोगी सेवा कर्म है: कलराज मिश्र
भारतीय जनता पार्टी बड़े स्तर पर करेगी कन्या पूजन का आयोजन
इस अवसर पर विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आमतौर पर नवरात्र के दिनों में सभी हिंदू घरों में कन्या पूजन होता है, कन्याओं को नवदुर्गा का स्वरूप मानकर उनकी पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। पर इस बार भारतीय जनता पार्टी इसको बड़े स्तर पर कर रही है। इसकी शुरुआत आज कन्याओं के एक ऐसे कॉलेज से हुई है जो अपने स्थापना कल से ही कन्याओं के शिक्षा, दीक्षा एवं हित और सुरक्षा को लेकर सजग है । यह समाज के लिए एक अच्छा संदेश है। कार्यक्रम संयोजक पूजा दीक्षित ने कहा कि बेटियों के बारे में हमेशा सोचने वाले हमारे काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम का महत्व नवरात्र में और भी बढ़ जाता है। कन्या पूजन के इस कार्यक्रम से न केवल हम सब कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनका पूजन ही करते हैं । बल्कि इस पूजन के माध्यम से हम सब में एक नई ऊर्जा का संचार भी होता है । कार्यक्रम में प्रोफेसर शंभू उपाध्याय, डॉ अखिलेन्द्र त्रिपाठी, पूजा पांडेय आदि भी मौजूद रही।