उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से दिल्ली पुलिस ने 4 युवकों को उठाया है। ये करवाई लाखों के साइबर फ्राड के मामले में हुई है। बता दें, दिल्ली में लाखों रुपये के हुए साइबर फ्राड (CyberFraud) को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हमीरपुर के थाना जलालपुर पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से अलग-अलग गांवों से साइबर फ्राड (CyberFraud) करने वाले चार संदिग्धों को दबोच लिया। इन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपने साथ ले गई। इस खबर को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
दो गांवों से 4 संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया
गौरतलब है कि दिन प्रतिदिन साइबर अपराध (Cyber Crime) की घटनाएं बढ़ रही है। बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में करीब 35 लाख की साइबर फ्राड (CyberFraud) की घटना घटित हुई थी। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को जनपद के जलालपुर थानाक्षेत्र के दो गांवों के चार युवकों के शामिल होने की जानकारी हुई। जिस पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को जलालपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी सभाजीत पटेल के साथ थाना क्षेत्र के दो गांवों में पहुंचकर चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, सिम आदि बरामद किए
इस संबंध में जलालपुर थाना प्रभारी सभाजीत पटेल ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली में 35 लाख रुपये के साइबर फ्राड (CyberFraud) के मामले में दिल्ली पुलिस याहन आई थी। उन्होंने बताया दिल्ली पुलिस के बताने पर खंडौत गांव निवासी रामऔतार, जलालपुर गांव निवासी शोभित नामदेव, कुलदीप उर्फ अमित गुप्ता व थाना मुस्करा के इमिलिया गांव हाल मुकाम जलालपुर के निजाम को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने इनके कब्जे से मोबाइल, सिम आदि बरामद किए हैं। चारों संदिग्ध आरोपियों को पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई है।
ये भी पढ़ें : कलयुगी हैवान चाचा ने 6 माह की भतीजी का किया रेप, मासूम की हालत गंभीर, चाचा अखिलेश गिरफ्तार