Kanpur News: कानपुर के भीतरगांव साढ़ थाने क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले तीन नाबालिग लड़कों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। जिसमें “यदि मर्डर करवाना है, तो हमसे संपर्क करें” लिखा था। यह पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ट्रेस करते हुए घर पहुंच गई। जहां से पूछताछ के लिए तीनों को थाने उठा ले आई।
बौहार गांव निवासी तीन दोस्त एक कक्षा 11, दूसरा कक्षा नौ और तीसरा 10 में है। इन तीनों दोस्त की उम्र 14-15 वर्ष के बीच है। इन तीनों ने खेतों के बीच पहले रील बनाई। जिसके बाद में तीनों ने एक साथ तस्वीरें खींची। जिनको फोन नंबर के साथ मर्डर कराने के लिए संपर्क करने की बात लिखकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब मर्डर का कॉन्टैक्ट लेने की पोस्ट भीतरगांव इलाके में चर्चा का विषय बनी, तो किशोरों ने पोस्ट डिलीट कर दी। लेकिन इसके बाद किसी ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया था जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसके बाद में साइबर सेल तत्काल एक्टिव हुआ और मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रेस किया।
जिसके बाद पुलिस तीनों किशोरों को थाने लेकर आई और पूछताछ की। तो मजाक की बात पता चली। पुलिस ने किशोरों के अभिभावकों को दोबारा मोबाइल फोन न देने की हिदायत देते हुए छोड़ा दिया है। साढ़ प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पोस्ट तस्वीर में दिखने वाले तीनों नाबालिग दोस्त हैं। मजाक-मजाक में भ्रामक पोस्ट करने के बाद डिलीट कर दी थी। साढ़ प्रभारी निरीक्षक ने आगे बताया किशोरों को घर से पूछताछ के लिए लाया गया, फिर उनके परिजनों को बुला करके मोबाइल न देने की सख्त हिदायत देकर सुपुर्द कर दिया गया है।