Mainpuri News: मैनपुरी में शनिवार को दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा करहल थाना क्षेत्र में हुआ। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी सहित ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता-पुत्र का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वहीं तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बिहार के मधुबनी निवासी राजीव झा लुधियाना की एक टेक्सटाइल कपंनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। वह अपने परिवार के साथ वहीं रहे थे। शनिवार की सुबह राजीव पत्नी शिखा झा और बेटी शिर्या झा और बेटे आदित्य झा के साथ पंजाब के लुधियाना से बिहार के मधुबनी जाने के लिए कार से निकले थे। वहीं गाड़ी यूपी के महाराजगंज जिले के नौतलवा गांव के निवासी वीरेंद्र मिश्रा चला रहे थे।
करहल थाना क्षेत्र में का र आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसके बाद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने शिर्या, शिखा और वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजीव और आदित्य का प्रथमिक उपचार करने के बाद सैफई मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जिसके साथ ही पुलिस ने हादसे की सूचना परिजन को दी है।