Jhansi News: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित सिविल लाइंस स्थित कालोनी में रविवार को एक बंद मकान में मां-बेटे की लाश मिली है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इसे पुलिस कोई आपराधिक मामला स्वीकार नहीं कर रही है।
झांसी के सिविल लाइंस में कोआपरेटिव बैंक के पीछे एक मकान से असहनीय दुर्गन्ध आस-पड़ोस के लोगों को आई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर कमरे में पहुंती जहां प्रेमलता (85) और रवि (45) का शव पड़ा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह दोनों किन परिस्थितियों का शिकार हुए प्रश्न बना हुआ है। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चा हो रही है।
मोहल्ला वासियों ने बताया कि प्रेमलता के पति बाबू जी रेलवे कर्मचारी थे। बाबू जी की भी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद मां-बेटा अकेले रहते थे। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि मकान में मां और बेटे रहते थे। बेटा अवसाद का शिकार था। इस मामले की पड़ताल की जा रही है। इनकी मौत करीब चार दिन पूर्व हुई प्रतीत होती है।