लगातार नेपाल में आ रहे भूकंप (Earthquake) के झटकों से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। नेपाल में आज रविवार सुबह चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। घबराए लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर पहला झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मैग्नीच्यूट मापी गई है। इसका केंद्र धादिंग का खरी रहा।
राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के अनुसार भूकंप का दूसरा झटका 8 बजकर 8 मिनट पर आया। इसका केंद्र धादिंग का सल्यानटार रहा। इसकी तीव्रता 4.2 मैग्नीच्यूड रही। तीसरा झटका सुबह 8 बजकर 28 मिनट पर महसूस हुआ। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीच्यूड रही। इसका केंद्र धादिंग जिला का डाडागांव रहा। इसके बाद 8 बजकर 59 मिनट पर चौथी पर धरती कांपी। इसका केंद्र धादिंग रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 रही।
नेपाल में रविवार सुबह से लगातार आ रहे भूकंप (Earthquake)के झटकों से 20 घर पूरी तरह से टूट गए हैं, जबकि 75 से अधिक घरों को आंशिक नुकसान पहुंचने की जानकारी मिली है। भूकंप के केंद्र बिंदु रहे धादिंग जिला प्रशासन के हवाले से गृह मंत्रालय ने बताया कि सुबह से चार बार आए भूकंप के झटकों से जिले के ज्वालामुखी गांवपालिका में 20 कच्चे घर पूरी तरह से टूट गए हैं। वार्ड नंबर 5 के अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद काप्री ने बताया कि उनके वार्ड में 75 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।
धादिंग पुलिस के प्रवक्ता सन्तुलाल जयसवाल ने बताया कि भूकंप (Earthquake) से नुकसान का पूर्ण विवरण अभी भी नहीं मिल पाया है। दूरदराज और दुर्गम क्षेत्र से नुकसान का विवरण संकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भूकम्प के कारण कच्चे घरों को ही नुकसान हुआ है। ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए, साथ ही भूकंप (Earthquake) के झटके दिल्ली-NCR क्षेत्र में भी महसूस किये गये हैं। भूकंप 13 किमी (8.1 मील) की गहराई पर था।
आज सुबह 4 बार Earthquake से हिली धरती
बता दें कि नेपाल में रविवार सुबह 4 बार भूकंप (Earthquake) के झटके दर्ज किए गए। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए हैं। इसकी तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप के ये झटके रविवार सुबह महसूस किए गए। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी कहा कि रविवार को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किमी (35 मील) पश्चिम में धाडिंग में था।
ये भी पढ़ें: CM योगी का गोरखपुर दौरा, कहा- ‘उत्तर प्रदेश में नौकरी और रोजगार की कोई कमी नहीं’