जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में बारामूला के उरी सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया गया। इनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इस ऑपरेशन में कम से कम दो आतंकी घायल बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बलिया: बंद सूटकेस में कई टुकड़ों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आतंकी एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे, जो लगातार बारिश और खराब विजिबिलिटी का सहारा लेकर LoC पार करने की कोशिश कर रहे थे। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार जांच एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनपुट दिए थे, कि हथियारबंद आतंकियों का एक समूह सीमा के इस पार आने की कोशिश कर रहा है।
इसके बाद सुरक्षाबलों को हाई-अलर्ट पर रखा गया। शनिवार दोपहर करीब 3 बजे आतंकियों के ग्रुप को सेना के अलर्ट ट्रूप ने रोका, जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से देर रात तक गोलीबारी होती रही, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए। बाकी आतंकी वापस अपनी सीमा में लौट गए। वे मरे हुए आतंकियों के शव भी वापस ले गए।
दो आतंकियों के मारे जाने के बाद सेना ने शनिवार रात से रविवार शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इनमें दो AK सीरीज़ की राइफल्स, 6 पिस्टल, चार चीनी ग्रेनेड शामिल हैं। इसके अलावा कंबल और खून से सने दो बैग मिले हैं,, जिनमें पाकिस्तानी और भारतीय करेंसी, पाकिस्तानी दवाएं और खाने का सामान था।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया,, कि खून से सने दो बैग की बरामदगी से पुष्टि होती है कि कम से कम दो आतंकी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें अपना वजन कम करते हुए नियंत्रण रेखा के पार भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान निलंबित है, जो मौसम खुलने पर फिर से शुरू होगा।