(NEWYORK) न्यूयॉर्क- कार दुर्घटना के बाद भारतीय मूल के सिख बुजुर्ग जसमेर सिंह को एक व्यक्ति ने अत्यंत निर्मम तरीके से पीटा, जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आईं और आखिरकार उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर को एक कार दुर्घटना के बाद आरोपी गिल्बर्टऑगस्टिन ने भारतीय मूल के वरिष्ठ नागरिक जसमेर सिंह को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आईं, घायल अवस्था में उन्हें क्वींस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान 20 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई।
न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में बुजुर्ग की मौत पर शोक जताया। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि, “हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं जिसने इस निर्दोष की जान ले ली”।
न्यूयॉर्क के अखबार डेली न्यूज के मुताबिक 19 अक्टूबर को न्यूयॉर्क शहर में एक कार दुर्घटना के बाद आरोपित 30 वर्षीय गिल्बर्ट ऑगस्टिन के बार-बार मुक्के मारे जाने से 66 वर्षीय जसमेर सिंह के सिर में गंभीर चोटें लगीं जिससे उनकी मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें क्वींस के जमैका अस्पताल मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां एक दिन बाद 20 अक्टूबर को मस्तिष्क में गंभीर चोट के कारण उनकी मृत्यु हो गई। आरोपित गिल्बर्ट को 20 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक ने एक्स पर लिखा कि जसमेर न्यूयॉर्क शहर से प्यार करते थे और अपनी दुखद मौत से कहीं अधिक के हकदार थे।
यह भी पढ़ें- Nawaz Sharif Returns: चार साल बाद अल्लाह भरोसे पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ
उल्लेखनीय है कि अमेरिका समेत पश्चिमी देशों में इस तरह के नस्लीय हमले होते रहते हैं, जहां स्थानीय निवासी दूसरे मूल के नागरिकों से घृणा करते हैं और उनपर हमले कर उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं।
Elderly Sikh man repeatedly punched, dies in New York