मुरादाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महिला को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महिला को 21 सितंबर के दिन मोहित चौहान 3794 नाम की आईडी से आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस की साइबर सेल आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बलिया: बंद सूटकेस में कई टुकड़ों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार मझोला इलाके की रहने वाली एक महिला को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए। आरोप है कि भेजने वाले ने महिला और उसके पांच साल के बच्चे को लेकर अपशब्द कहे और अश्लील मैसेज भेजे। इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से उसे इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज भेजे गए। मझोला के लाइनपार इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर बीती 21 सितंबर को पहले उसे मोहित चौहान 3794 नाम की आईडी से अश्लील और भद्दे मैसेज मिले। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तब उसने आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद भी आरोपी ने उसे मैसेज भेजना बंद नहीं किया।
आरोपी की ओर से दो अन्य आईडी से महिला को मैसेज भेजना का सिलसिला जारी रहा। शरारती तत्वों ने दूसरी आईडी 7469 रोहित चौहान के नाम से बनाकर और तीसरी आईडी आदित्य चौधरी 47 के नाम से बनाकर महिला को मैसेज भेजे।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि इस मैसेज में उसके पांच साल के बेटे को भी निशाना बनाया गया। इसके बाद उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल इस मामले में पुलिस की साइबर सेल की ओर से आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। थाना मझोला एसएचओ संजय पांचाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जिले की साइबर टीम आरोपी की तलाश कर रही है।