मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया। क्विंटन डीकॉक की तूफानी पारी (174 रन) की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम ने अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपना दावा और मजबूत कर लिया है। डीकॉक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- ODI WorldCup: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए 8 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 382 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेशी टीम 233 रन पर ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डीकॉक ने शानदार खेल दिखाते हुए 140 गेंदों में 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 90 और कप्तान मारक्रम ने 60 रन बनाए। वहीं बॉलिंग में बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट चटकाए। इनके अलावा मेंहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट हासिल किए।
383 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना पाई। तंजिद हसन और लिटन दास ने धीमी शुरुआत की। इस जोड़ी ने छह ओवर में 30 रन जोड़े और इसी स्कोर पर तंजिद हसन आउट हो गए। अगली ही गेंद पर नजमुल हसन भी आउट हो गए। कप्तान शाकिब एक रन और मुश्फिकुर रहीम आठ रन बनाकर आउट हुए। लिटन दास भी 44 गेंद में 22 रन बनाकर चलते बने।
81 रन पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर गए थे, तब महमुदुल्लाह ने एक छोर संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह रियाद ने 111 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आ सकी। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जे ने तीन विकेट लिए। मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और लिजार्ड विलियम्स को दो-दो विकेट मिले। केशव महाराज ने एक विकेट लिया।