उत्तर प्रदेश मे मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों द्वारा तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने के मामले में प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कड़ा एक्शन लिया है। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले तीनों जूनियर डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि 5 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है।
बता दें मेरठ में बच्चे को ईमर्जन्सी में लेकर पहुचें परिजन उस दौरान आगबबूला हो उठे जब बच्चे का इलाज शुरू नहीं हुआ। बताया गया कि किला परीक्षितगढ़ कस्बे के रामनगर मोहल्ला निवासी 5 वर्ष का बच्चा कुणा पुत्र अंकित भावनपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में अपनी फुआ के घर आया था। चारा काटने की मशीन में उसका हाथ आने से अंगूठा कट गया। इसके बाद परिजन सोमवार की देर रात बच्चे को लेकर लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज (LLRMC) के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। वहां पर काफी देर इंतजार करने के बाद भी इलाज शुरू नहीं हुआ।
इलाज में विलंभ होने पर परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों से बच्चे का उपचार अतिशीघ्र शुरू कराने को कहा। इस पर जूनियर डॉक्टरों और तीमारदारों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने बच्चे के तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जूनियर डॉक्टरों ने महिलाओं को भी पीटा। इस घटनाक्रम का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता और सीनियर डॉक्टर मौके पर पहुंचे।
इस घटना क्रम की वीडिओ तेजी से वायरल होने लागी। घटना प्रदेश के डिप्टी CM और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख ब्रजेश पाठक तक पहुंची। उन्होंने तत्काल इस पूरे मामले का संज्ञान लिया। इंटरनेट प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके ब्रजेश पाठक ने इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी। इस मामले में प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने 3 जूनियर डॉक्टर अभिषेक कुमार वर्मा, डॉ. आदित्य यादव और डॉ. अब्दुल मन्नान को निलंबित कर दिया। पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। डिप्टी CM ने एक सप्ताह में पूरी जांच रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में 5 अज्ञात डॉक्टरों के खिलाफ SC-ST Act समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: मथुरा में वर्ल्डकप मैच में सट्टा लगाते धरे गए अफरोज और सोहेल, 8-9 लाख की आतिशबाजी भी बरामद