Bhadohi News: भदोही कोतवाली क्षेत्र के अमवां माफी मार्ग पर बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एसआई नेमतुल्लाह की मौत हो गई। गाजीपुर के तुर्रा गांव निवासी एसआई भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली में तैनात थे। वह बुधवार की सुबह क्षेत्र में गए थे। जहां से लौटते समय ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक तरह से मौत हो गई।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
गाजीपुर जनपद के तुर्रा गांव निवासी नेमतुल्लाह गोपीगंज के कोतवाली में एसआई पद पर तैनात थे। उन्हें नगर के हल्का नंबर एक की जिम्मेदारी मिली हुई थी। बुधवार की सुबह वे अपने हल्का में गए थे। जहां से लौटने के दौरान अमवा स्थित मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ करके फरार हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलते ही एएसपी राजेश भारती, सीओ प्रभात राय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। वहीं फरार चालक की तलाश की जा रही है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल भेजा गया है।