Uttarakhand News: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत की कार का एक्सिडेंट हो गया। वह हल्द्वानी से काशीपुर लौट रहे थे। हालांकि हादसे में उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। इसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, मैं ठीक हूं, अस्पताल से चेकअप के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
मंगलवार देर रात हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में हरीश रावत मामूली रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पुलिस ने काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई। हालांकि तीन बजे के करीब उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी। जहां से पूर्व सीएम आराम के लिए एक होटल चले गए।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
पूर्व सीएम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलते ही काशीपुर, बाजपुर और आसपास के कांग्रेसी नेता भी अस्पताल पहुंच गए थे। जहां भीड़ जुटते देख हरीश रावत ने एक्स पर घटना के बारे में बताते हुए कहा, हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई, तो हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया और डिस्चार्ज कर दिया है।