Agra News: आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में आग लग गई। यह ट्रेन बुधवार दोपहर पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही थी। इस हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। अब तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में दो यात्री आए हैं। ट्रेन में लगी आग से चीख-पुकार मच गई। सभी यात्रियों ने आग लगने के बाद बोगी से नीचे कूदकर जान बचाई। इस घटना के तुरंत बाद प्रशासन को सूचना दी गई।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई। कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की बोगी से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों में भगड़द और चीख-पुकार मच गई।जिसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और रेलवे कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी।
ये भी पढ़े: कानपुर के सरकारी अस्पताल में 14 बच्चों को चढ़ाया संक्रमित खून, HIV और हेपेटाइटिस बी की चपेट में आए
ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई। तब तक दोनों बोगी लपटों में पूरी तरह से घिर चुकी थीं। उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग करने का प्रयास आरंभ कर दिया गया। ग्रामीणों की मदद से रेलवे अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में थाना पुलिस और रेलवे पुलिस भी पहुंच गई और आग बुझाने की मशक्कत कर रही हैं।