गाज़ियाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाए जाने के विरोध में धमकी भरे पत्र मिले हैं। इन पत्रों में इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा सेक्टर-5 के पार्क में संघ की शाखा लगाने से मना किया गया है। इसके अलावा शाखा बंद ना किए जाने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस मामले में शाखा प्रमुख वाईपी सिंह की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी, CM योगी ने जताया आभार
दरअसल इंदिरापुरम में वसुंधरा सेक्टर-5 के पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा लगाए जाने के खिलाफ गुरुवार को कई धमकी भरे पत्र मिले। इन पत्रों में इस पार्क में शाखा ना लगाने को कहा गया है। इसके साथ ही धमकी दी गयी है कि अगर यहां पर शाखा लगनी बंद नहीं हुई, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। धमकी मिलने के बाद शाखा प्रमुख वाईपी सिंह ने थाने जाकर पुलिस से इस मामले में शिकायत की। उधर,, पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू करते हुए धमकी देने वाले लोगों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना चालू कर दिया है।
बता दें कि वसुंधरा थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर-5 के गीता धाम मंदिर के पीछे पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर शिवाजी शाखा लगाई जाती है। इस पार्क की सफाई करने पहुंचे सफाई कर्मियों ने बताया कि पार्क में छह पत्र मिले हैं, जिनमें शाखा लगाने का विरोध किया गया है। इसके अलावा इन पत्रों में भगवा झंडे के बारे में गलत-गलत बातें लिखी गईं। इन पत्रों में डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार की तस्वीरें मिली हैं।
इस मामले में शाखा प्रमुख वाईपी सिंह की तरफ से इन पत्रों को पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है।