मथुरा में फर्जी आईपीएस बनकर अपराधियों के नाम निकलवाने का भरोसा देकर लोगों से वसूली करने वाले शातिर बदमाश राधेश्याम उर्फ सुभाष को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश को मगोर्रा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। आरोप है कि राधेश्याम पहले थाना प्रभारियों को फोन कर वांछित अपराधियों और परिजनों के नाम-पते लेता था, फिर मुकदमे से उनका नाम निकलवाने का भरोसा देकर वसूली करता था।
ये भी पढ़ें- गाज़ियाबाद: वसुंधरा पार्क में RSS की शाखा लगाए जाने के विरोध में मिले धमकी भरे पत्र, FIR दर्ज
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी संख्या में फर्जी विजिटिंग कार्ड, मोटरसाइकिल और अवैध असलहे बरामद किए हैं। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र में वसूली और धोखाधड़ी की घटना में वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर राधेश्याम उर्फ सुभाष को मगोर्रा पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि बदमाश फर्जी आईपीएस बनकर अपने आप को आईजी क्राइम लखनऊ बताकर थाना प्रभारियों को फोन कर अपराधियों और उनके परिजनों के नाम-पते प्राप्त कर मुकदमे से नाम निकालने का आश्वासन देकर धन वसूली का कार्य करता था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से 21 फर्जी आईपीएस और एक आईपीएस के विजिटिंग कार्ड के अलावा मोटर साइकिल, अवैध असलहा और मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी भरतपुर के उद्योग नगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है,, जिस पर 13 मुकदमे पंजीकृत हैं,, जिनमें से 6 मुकदमे जनपद मथुरा में दर्ज हैं। आरोपी राधेश्याम थाना हाईवे क्षेत्र में वर्ष 2014 में ट्रिपल मर्डर केस में 4 वर्ष मथुरा जेल में निरुद्ध रहा था। थाना हाइवे से शातिर बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।
बता दें कि 23 अक्टूबर को फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर राधेश्याम ने मथुरा के फरह थाना प्रभारी सुरेश चंद्र के प्राइवेट नंबर पर तीन बार फोन किया। राधेश्याम ने 5 मिनट तक रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले माफिया निशांत के बारे में जानकारी मांगी। इसके साथ ही उसने निशांत के परिवार का नंबर भी थाना प्रभारी से मांगा।
थाना प्रभारी और फर्जी आईपीएस के बीच चली 5 मिनट की बातचीत में सुरेश चंद्र को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को इस मामले की जानकारी दी। जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि फर्जी आईपीएस बनकर कॉल करने वाले का नाम हिस्ट्रीशीटर राधेश्याम उर्फ सुभाष है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।