Bareilly News: बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को छात्रों ने कुलपति का घेराव किया। छात्र नेता रवि पंडित के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति की गाड़ी को गेट पर रोक लिया और पहिये की हवा निकाल दी। कुलपति को विश्वविद्यालय के अंदर नहीं जाने दिया और गेट पर ही छात्रों ने समस्याएं सुनाई।
ये भी पढ़े: फिरोजाबाद में सीए ने पत्नी के सीने में मारी गोली, डॉक्टर से कहा करंट लग गया, ऐसे खुला राज
छात्रों ने बताया कि एलएलबी की तमाम सीटें खाली पड़ी हैं। साइट खोलकर विद्यार्थियों को मौका दिया जाए। छात्रों का आरोप है कि हाल में ही बीए, बीकॉम, बीएससी के सेमेस्टर का रिजल्ट आया है। जहां परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद कई छात्रों को अनुपस्थित दिखाया गया। रवि पंडित ने बताया कि हाल में विद्यार्थियों ने एलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। अच्छे नंबर होने के बावजूद वेबसाइट को बंद कर दिया गया।
ये भी पढ़े: फिरोजाबाद में सीए ने पत्नी के सीने में मारी गोली, डॉक्टर से कहा करंट लग गया, ऐसे खुला राज
यदि समय पर वेबसाइट नहीं खुली तो विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। छात्रों ने फिर से एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की। इस दौरान कुछ छात्रों ने कहा कि अभी कुछ सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं आया है। जिसकी वजह से विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। छात्रों ने कहा कि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मजबूर होकर विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल करेंगे।